फीचर्स इस लैपटॉप मॉडल में 10वीं पीढ़ी का इंटेल कोर आई3-1005G1 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी DDR4 रैम और 256 जीबी SSD M.2 स्टोरेज है। इस डिवाइस में ग्राहकों को प्रीलोडेड विंडोज 10 होम का सपोर्ट मिलेगा। इस मॉडल में कंपनी की तरफ से आप लोगों को 15.6 इंच की फुल एचडी स्क्रीन मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है।

इस लैपटॉप मॉडल के 4 जीबी रैम और 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत वैसे तो 46,435 रुपये (एमआरपी) है लेकिन अभी इस लैपटॉप मॉडल को 25 प्रतिशत की भारी छूट के बाद 34,890 रुपये में खरीदा जा सकता है।

पुराना लैपटॉप देने पर 18,550 रुपये तक की भारी छूट भी है, अगर आपको इस एक्सचेंज वैल्यू का पूरा फायदा मिल जाता है तो ये लैपटॉप आप लोगों को 16,340 रुपये में पड़ेगा (34,890 रुपये (लैपटॉप की कीमत)- 18,550 रुपये (एक्सचेंज वैल्यू) = 16,340 रुपये)।